सैदपुर : कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी में होगी बसपा की महारैली, अधिक भागीदारी के लिए सैदपुर में हुई बैठक

सैदपुर। आगामी 9 अक्टूबर को कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित होने वाली बसपा की महारैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन सोमवार को रमेश प्रजापति के आवास पर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अफजाल अहमद ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। कहा कि यह रैली पार्टी की संगठन शक्ति, एकजुटता व विचारधारा का सशक्त प्रदर्शन करेगी। बैठक में सभी को उनकी जिम्मेदारियों सौंपी गईं। रमेश प्रजापति ने कहा कि कांशीराम ने अपना पूरा जीवन दलितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए दलितों को शिक्षित और संगठित होने का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने वर्तमान में दलितों के साथ बढ़ते अत्याचारों और आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर आरोप लगाया कि संविधान में प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था पर संगठित और सुनियोजित तरीके से हमला किया जा रहा है। कहा कि बसपा ने हमेशा से इसका विरोध किया है और आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर राकेश कुमार, उमाशंकर यादव, कमला प्रधान, दीपक आयुष, दिनेश मौर्य, तैय्यब सिद्दिकी आदि रहे।

