नंदगंज : राशन की दुकानों पर सीएससी खोल लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की सरकार की स्कीम दिख रही फेल, नहीं खुले एक भी केंद्र

नंदगंज। राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोलकर लोगों को उनके घर के पास ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने की प्रदेश सरकार की योजना धड़ाम हो गई है। क्षेत्र में एक भी कॉमन सर्विस सेंटर राशन की दुकानों पर नहीं खुला है। साथ ही संबंधित अधिकारियों के पास इस सुस्ती का कोई तर्क भी नहीं है, हालांकि वे इसमें तेजी लाने के दावे जरूर कर रहे हैं। बता दें कि सरकार की इस योजना के पीछे मंशा थी कि लोगों को राशन कार्ड के लिए आवेदन, आय, जाति, निवास, जन्म समेत अन्य प्रमाण पत्रों के लिए संबंधित विभागों के चक्कर न काटना पड़े और वो राशन की दुकान से ही अपने ये सारे काम करा सकें। इस योजना को लेकर सूबे में करीब चार महीने से कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत निराशाजनक है। किसी दुकान पर ई-डिस्ट्रिक्ट की सेवा शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि राशन की दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाओं को मुहैया करवाने की प्रक्रिया चल रही है। बहुत जल्द ही चिह्नित दुकानों की आईडी जेनेरेट करा दी जाएगी। इसके बाद इन दुकानों पर ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा शुरू हो जाएगी।

