खानपुर : परिजनों की डांट से आहत होकर किशोरी ने खा लिया सल्फास, काफी देर तक परिजनों को नहीं लग सका अंदाजा, रात में हो गई मौत

खानपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने परिजनों की डांट से आहत होकर सल्फास का सेवन कर लिया। काफी देर तक परिजनों को कुछ अंदाजा ही नहीं हुआ लेकिन जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे लेकर निजी चिकित्सक के यहां गए, जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बिना पुलिस को सूचित किए वो शव को लेकर घर चले गए। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 15 वर्ष की किशोरी खानपुर में 9वीं की छात्रा थी। बीती रात किसी बात पर परिजनों ने उसे डांट दिया तो डांट से वो इस कदर आहत हो गई कि उसने घर में रखे सल्फास का सेवन कर लिया। उसकी मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। परिजनों ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज

