सैदपुर : जीएसटी के नए सुधारों के बाबत व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे अभिनव सिन्हा, गाजीपुर की राजनीति पर कही ये बात

सैदपुर। जीएसटी के नवीन सुधारों को लेकर पूर्व विधायक सुभाष पासी के नगर स्थित कार्यालय पर विधानसभा के व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा पहुंचे और व्यापारियों को संबोधित करते हुए जीएसटी के नए सुधारों से अवगत कराया। कहा कि जीएसटी के ये नए प्रावधान पीएम की तरफ से लोगों को दीवाली का तोहफा है। कहा कि बहुत सी जरूरत की सामग्रियों से सरकार ने जीएसटी या तो हटा लिया गया या बेहद कम कर दिया गया। कहा कि जीएसटी के इन नए सुधारों का पूरा लाभ मध्यम व गरीब वर्ग को मिलेगा। कहा कि इसके लिए आमजन के साथ ही व्यापारी समाज भी इन सुधारों से बेहद खुश है, क्योंकि जब व्यापारी को सामान सस्ता मिलेगा तो ग्राहक तक वो भी सस्ता सामान बेचेंगे। इससे दोनों को लाभ है। इस दौरान सभी ने ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’ का नारा भी लगाया। इसके बाद गाजीपुर की राजनीति पर चर्चा की। कहा कि गाजीपुर का विकास उसी दिन से रूक गया, जिस दिन मनोज सिन्हा की लोकसभा चुनाव में हार हुई। कहा कि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा जब गाजीपुर के सांसद व केंद्रीय रेलराज्य मंत्री थे, वो दौर गाजीपुर का स्वर्णिम दौर था और उस दौर में गाजीपुर में जितने काम हुए, उनके कार्यकाल को छोड़ दें तो उतने काम आज तक कुल मिलाकर नहीं हुए थे। कहा कि गाजीपुर की जनता ने उनके कार्यकाल में ही जाना कि असली विकास किसे कहते हैं। कहा कि गाजीपुर में एयरपोर्ट बनना था लेकिन उनकी हार के साथ ही जिले का विकास रूक गया है। इसके बाद अन्य लोगों ने सभी संबोधित किया। इस मौके पर जिला संयोजक अविनाश चंद्र बरनवाल, आयोजक बसंत सेठ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर, सुभाष सोनकर, ओंकार नाथ मिश्र, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।

