जखनियां : महंत की प्रतिमा का अनावरण करने 11 अक्टूबर को गाजीपुर के जखनियां में आ सकते हैं सीएम योगी, डीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

जखनियां। आगामी 11 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के जखनियां में आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन का प्रोटोकॉल तो नहीं आया है लेकिन संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसीलिए जिलाधिकारी व एसपी सिटी ने सोमवार को संभावित कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के संस्थापक रहे महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा कॉलेज परिसर में स्थापित की गई है। उक्त प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री के आगमन की संभावनाओं के बारे में जिलाधिकारी अविनाश कुमार व एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और वहां की भौगोलिक परिस्थितियों का जायजा लेकर जिम्मेदारों को संभावित दौरे की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने वाहनों के पॉर्किंग, हेलीपैड सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

