सुहवल : 8 माह के दुल्हन की संदिग्ध मौत के बाद दहेज हत्या का आरोप लगा परिजनों ने एसपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग





सुहवल। थानाक्षेत्र के बहलोलपुर में बीते पखवारे में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मृतका के परिजनों ने पति व सास की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सोमवार को एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसपी को पत्रक सौंपकर गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन करते हुए मृतका के भाई मनीष बिंद ने बताया कि मेरी बहन पूनम देवी की शादी सिर्फ 8 माह पूर्व ऋतिक बिंद से हुई थी। लेकिन ससुराल के लोग आए दिन पूनम को दहेज के लिए मारते पीटते थे। इस बीच बीते 26 सितंबर को उसकी संदिग्ध हाल में मौत हो गई। आरोप लगाया कि ससुरालियों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद एसपी डॉ. ईरज राजा को पत्रक देकर मृतका के पति व सास के गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर एसपी ने न्यायपूर्ण कार्यवाही का भरोसा दिया। वहीं एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, इसीलिए मृतका के बिसरा को जांच के लिए लैब भेजा गया है। बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : नाबालिग संग दुष्कर्म का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
जखनियां : महंत की प्रतिमा का अनावरण करने 11 अक्टूबर को गाजीपुर के जखनियां में आ सकते हैं सीएम योगी, डीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा >>