जमानियां : नाबालिग संग दुष्कर्म का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, गया जेल





जमानियां। स्थानीय पुलिस ने नाबालिग संग दुष्कर्म करने के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीते दिनों जमानियां कस्बा के लोदीपुर निवासी अर्जुन राम पुत्र मामू राम के खिलाफ क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराते हुए नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उससे दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी को गंगा पुल के पास से धर दबोचा और लेकर थाने आए। पूछताछ के बाद संबंधित कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल पीके सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग को लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी हो चुकी है बरामद
सुहवल : 8 माह के दुल्हन की संदिग्ध मौत के बाद दहेज हत्या का आरोप लगा परिजनों ने एसपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग >>