गाजीपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग को लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी हो चुकी है बरामद





गाजीपुर। सदर पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं को बढ़ाया। बीते दिनों एक नाबालिग लापता हो गई तो उसके परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया था और अब उसे भगाकर ले जाने वाले आरोपी को भी लंका बस स्टैंड से धर दबोचा। उसने अपना नाम कृष्ण बिंद पुत्र मिट्ठू बिंद निवासी जलालपुत्र, शादियाबाद बताया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमे में पॉक्सो एक्ट आदि बढ़ाकर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल दीनदयाल पांडेय टीम के साथ रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने को भीमापार पुलिस ने चलाया अभियान, कई वाहनों का कटा चालान
जमानियां : नाबालिग संग दुष्कर्म का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, गया जेल >>