मुहम्मदाबाद : डेढ़ माह तक होगी स्व. सुदामा राय स्मारक गणित व विज्ञान प्रतियोगिता, सफल होने वाले 52 मेधावी होंगे सम्मानित





मुहम्मदाबाद। स्व. सुदामा राय की स्मृति में एनवी पब्लिक प्राथमिक विद्यालय द्वारा क्षेत्र के बैरान स्थित निजी कोचिंग सेंटर में गणित व विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किय गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया। जानकारी देते हुए संयोजक श्यामलाकांत राय ने बताया कि 12 अक्टूबर से 23 नवंबर तक के बीच कई चरणों में ये परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसका परीक्षा परिणाम 27 नवम्बर को व पुरस्कार वितरण 30 नवंबर को किया जाएगा। बताया कि परीक्षा में 4 ग्रुप बनाए गए है।। जिसके तहत पुरस्कार वितरण में कुल 52 सफल छात्रों को सम्मनित किया जाएगा। सभी 4 ग्रुपों के प्रथम स्थान पर आने वाले मेधावियों को साइकिल, द्वितीय व तृतीय आने वालों को विशेष पुरस्कार सहित अन्य सफल छात्रों को सांत्वना पुरस्कार देते हुए कुल 52 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता के लिए इच्छुक स्कूलों के छात्र रजिस्ट्रेशन कराकर हिस्सा ले सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सरिता राय, श्रीनाथ राय, शैलेंद्र पाल, रामानंद, अरविंद, आराधना आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : आईईएस परीक्षा में देश में 5वीं रैंकिंग पाने वाले सौरभ का देवकली में फूल-माला लादकर हुआ भव्य स्वागत, परिजनों का जताया आभार
भीमापार : यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने को भीमापार पुलिस ने चलाया अभियान, कई वाहनों का कटा चालान >>