देवकली : आईईएस परीक्षा में देश में 5वीं रैंकिंग पाने वाले सौरभ का देवकली में फूल-माला लादकर हुआ भव्य स्वागत, परिजनों का जताया आभार

देवकली। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित देश की श्रेष्ठ परीक्षा आईईएस परीक्षा में पूरे देश में 5वां स्थान पाने वाले देवकली के नैसारा निवासी सौरभ यादव को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस बड़ी उपलब्धि के बाद गांव में सौरभ के प्रथम आगमन के बाद निजी मैरेज हाल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। देवकली की ब्लॉक प्रमुख माधुरी यादव व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चेलाल यादव के पौत्र सौरभ यादव सोमवार को गांव में पहुंचे। पहुंचने के बाद बैंड-बाजे के साथ ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से सौरभ को लाद दिया। इसके बाद जुलूस निकालकर वो स्व. रामधारी यादव की प्रतिमा तक पहुंचे, जहां सौरभ ने माल्यार्पण किया। वहां से सभी उन्हें लेकर मैरेज हाल में पहुंचे, जहां सभी ने सौरभ को माला पहनाकर उन्हें इस उपलब्धि की बधाई देते हुए जिले का नाम पूरे देश में रोशन करने पर आभार भी जताया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सौरभ की ये उपलब्धि असल मायनों में बेहद खास है। कहा कि भारत के साढ़े 4 लाख अभ्यर्थियों के बीच सिर्फ 12 सीटें मौजूद थीं। उन 12 सीटों पर देश के साढ़े 4 लाख लोगों को पछाड़ते हुए सौरभ ने 5वां स्थान हासिल किया, जिससे पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। सौरभ के पिता राजेश यादव किसान व मां सविता देवी गृहणी हैं। उन्होंने भी बेटे की उपलब्धि पर गर्व जताया। सौरभ ने कहा कि परिजनों व गुरूजनों के आशीर्वाद से ये उपलब्धि हासिल हुई है। इस मौके पर उपेन्द्र लाल यादव, कन्हैया यादव, नरेन्द्र मौर्य, रामबचन यादव, फेंकन यादव, राणा यादव, अशोक यादव, महेन्द्र यादव, मोनू यादव, विनय यादव, सत्येन्द्र सत्या, रामधारी यादव, देवनाथ कुशवाहा, कमलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, संतोष जायसवाल, सुजीत यादव, राजेश यादव, अशोक कुशवाहा, पप्पू यादव, शिवप्रसाद यादव, छोटेलाल यादव, सदानंद यादव आदि रहे।

