हार के बाद अपने समर्थन में वर्ग विशेष के खिलाफ हो रही टिप्पड़ियों से मनोज सिन्हा दुःखी





गाजीपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के गाजीपुर से हारने के बाद जनपद में कई लोगों द्वारा एक दूसरे को हार का जिम्मेदार ठहराकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में बिना तथ्य के कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी समुदाय विशेष या व्यक्ति विशेष को जिम्मेदार ठहराने के मामले में खुद मनोज सिन्हा ने हस्तक्षेप करते हुए ऐसे लोगों को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए हुए लिखा कि ‘‘मीडिया व सोशल मीडिया पर कुछ तथ्यहीन व आधारहीन बातें विगत दो-तीन दिनों से चलाई जा रही हैं। कुछ प्रायोजित हैं और कुछ अतिउत्साह में नासमझ शुभचिंतक इस तरह की तथ्यहीन बातें कर रहे हैं। सभी शुभचिंतकों से आग्रह है कि इस तरह की किसी अनावश्यक बात में न पड़ें और इसे विराम दें।’’ इस तरह का संदेश देकर उन्होंने न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि मीडिया को भी घेरे में लिया है। उनके अनुसार उनके समर्थन में जिस तरह का उन्माद फैला है वो उचित नहीं है। ट्विट के अनुसार ये किसी पक्ष द्वारा पूर्व प्रायोजित भी है साथ ही उनके कुछ शुभचिंतक नासमझी में सोशल मीडिया पर वर्ग विशेष के खिलाफ इस तरह की टिप्पड़ियां कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने रोष व्यक्त किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< थाने के अंदर दारोगा ने युवक को बेल्ट से जमकर पीटा, एसपी ने किया सस्पेंड
अनमोल योजना के दूसरे चरण में 29 एएनएम को दिया गया टैबलेट >>