मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के लिए लिखा भावनात्मक संदेश, अफजाल की जीत से ज्यादा देश में है सिन्हा की हार के चर्चे





गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों से भावनात्मक अपील की है। गाजीपुर के विकास कार्यों के चलते पूरे देश में विकास पुरूष के नाम से ख्यातिप्राप्त मनोज सिन्हा ने शनिवार को अपनी ट्विटर व फेसबुक के वेरीफाइड अकाउंट से प्रशंसकों के नाम मैसेज जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘‘लोकसभा चुनाव में गाजीपुर की सम्मानित जनता, पार्टी के पदाधिकारी व निष्ठावान साथियों ने जो सहयोग, समर्थन व स्नेह दिया उसके लिए सभी के प्रति आभार। मैं आगे भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में गाजीपुर सहित देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।’’ ये संदेश उन्होंने तब लिखा जब वो राष्ट्रपति भवन में 16वीं लोकसभा के मंत्रियों के कार्यकाल खत्म होने के पूर्व भोज में पहुंचने के लिए गाजीपुर से रवाना हुए थे। वहीं गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का ये कहना है कि बसपा के अफजाल अंसारी की जीत से ज्यादा चर्चे तो मनोज सिन्हा की हार के हैं। पूरे पूर्वांचल समेत पूरे देश भर में इस हार की चर्चा है। वहीं बिहार व गुजरात ने अपनी राज्यसभा सीट ऑफर कर इस मुद्दे को और हवा दे दी है। लोगों का कहना है कि पूरे देश को मनोज सिन्हा की कीमत पता है, बस गाजीपुर में कुछ लोगों को उनकी कीमत सही समय पर नहीं पता चली। हैरत की बात ये है कि 23 मई तक मनोज सिन्हा की बुराईयां करने वाले और उन्हें वोट न देने वाले काफी लोग भी अब उनकी हार पर और अपनी गलती पर अफसोस जताते हुए मिल जा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे एक निर्णय ने गाजीपुर की विकास गति बाधित कर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! क्षत्रिय महासभा की ये कैसी चेतावनी??
सूरत अगलगी में मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए हुई शोकसभा >>