भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात गाजीपुर के बीएसएफ जवान की रहस्यमयी मौत





बिरनो। देश की सीमाओं की हिफाजत के दौरान शहीद होने में गाजीपुर के एक और लाल का नाम जुड़ गया है। भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुर्शिदाबाद में तैनात थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी बीएसएफ के जवान गोपाल यादव 27 पुत्र रामबचन यादव की मौत हो गई है। हालांकि उनकी मौत किस कारण से हुई है अब तक सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। शनिवार को बीएसएफ के मुर्शिदाबाद के अधिकारियों ने गोपाल के घर फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल शहीद का शव वहां से रवाना हो गया है। जवान गोपाल 3 भाईयों में सबसे छोटा था। निधन की सूचना के पत्नी सुनीता यादव समेत मां सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक का आलम है। मृतक के अभी दो बच्चे हैं जिनमें से 2 वर्षीय काजू अबोध है। वहीं एक 5 वर्ष की पुत्री प्रियांजली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रम विभाग की बड़ी सफलता, भट्ठे से 4 दर्जन बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया, शराब के साथ राइफल भी बरामद
अरे! क्षत्रिय महासभा की ये कैसी चेतावनी?? >>