हत्या के 4 दिनों पूर्व सिधौना से आधुनिक भारत के निर्माण की बात कह गए थे राजीव - जिउतबंधन





खानपुर। थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार में कांग्रेसियो ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि मनायी। इस दौरान पीसीसी सदस्य जिउत बन्धन मिश्रा ने कहा कि अपनी हत्या से महज चार दिन पूर्व 17 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री ने इसी सिधौना की धरती पर कदम रखकर आधुनिक भारत के निर्माण की बात कही थी। कहा कि देश के लिए पारिवारिक बलिदानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारतरत्न और देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री ने अपना जीवन देने से पूर्व देश में आईटी क्रांति की नींव और पंचायतों को सशक्त करने का काम किया। युवाआें के विवेक का राजनीतिक लाभ पूरे देश को मिले, ऐसे में उन्हें 18 वर्ष की उम्र में मतदान करने का अधिकार दिया। इसके पश्चात कांग्रेसियो द्वारा सिधौना बाजार में राजीव गांधी की एक प्रतिमा लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया। इस मौके पर प्रभाकर चौबे, कंचन यादव, हाफिज अंसारी, राजाराम, अशोक मिश्रा, पब्बर राम, अजय गुप्ता, तरुण मिश्र आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रैक पर मिली महिला की लाश, आत्महत्या की आशंका
पति से झगड़कर खाया विषाक्त, गंभीर हालत में रेफर >>