शारदा सहायक खंड 23 के रजवाहे में नहीं पहुंच रहा टेल तक पानी, खुले आम उड़ रही शासनादेश की धज्जियां





जखनियां। क्षेत्र में ठेकमा रजवाहा से जखनियां स्थित शारदा सहायक खंड 23 के टेल तक पानी नहीं आने के कारण क्षेत्र के तालाबों व पोखरों में पानी नहीं भरा जा सका है। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में पालतू पशुओं व छुट्टा पशुओं को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पानी न मिलने के कारण वो तड़पते हुए इधर उधर घूमते हैं। जबकि शासन का आदेश है कि गांवों में नहरों व सरकारी ट्यूबवेल चला कर तालाबों में पानी भरा जाए। जिससे जानवरों के साथ ही आमजन को राहत मिले। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पोखरों में पानी भर जाने के कारण गांव के हैंडपंपों का जलस्त्रोत भी स्थाई हो जाता है साथ ही किसानों को सिंचाई के अलावा मवेशियों को सहूलियत होती है। लेकिन 55 किमी लंबी इस नहर के टेल तक पानी न आने के चलते ये नहर अब लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रही है। किसानों का कहना है कि प्रतिवर्ष इस नहर की सफाई में लाखों रूपए खर्च किए जाते हैं लेकिन पानी नहीं दिया जाता। उन्होंने तत्काल पानी छोड़ने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 28 मई से स्वास्थ्य विभाग चलाएगा दस्त नियंत्रण पखवारा, घर घर जाकर बांटी जाएंगी ओआरएस व जिंक की गोलियां
पत्रकार पुत्र व्यवसायी को दुकान में घुसकर हत्यारोपी ने दी जान से मारने की धमकी >>