सनक के चलते पत्नी को फावड़े से काटा, पागलपन में लगा रहा लोकसभा प्रत्याशी पर दुष्कर्म का आरोप





सैदपुर। नगर स्थित शेखपुर तरवनियां मुहल्ले में अपनी सनक के चलते युवक ने अपनी ही पत्नी को फावड़े से काट डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर नगर के मानिंद व्यक्ति लोकसभा चुनाव के एक प्रत्याशी पर उट पटांग आरोप लगाने लगा। घटना के बाद पहुंची पुलिस मय फावड़ा उसे लेकर थाने लाई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिंगारपुर के गहिरा निवासी इस्सू राम ने वर्ष 2014 में अपनी इकलौती बेटी नीलम कुमारी 25 का विवाह नगर के शेखपुर तरवनियां निवासी रामसूरत के पुत्र रामबचन राम से किया था। रामबचन काफी गुस्सैल था जिसके चलते शादी के बाद से ही वो आए दिन नीलम को मारता पीटता रहता था। इस बीच सोमवार को उसे फिर से किसी बात पर गुस्सा आया और उसने नीलम को जमकर मारा पीटा। विरोध करने पर उसने वहीं रखा फावड़ा उठाया और नीलम के गले पर वार कर उसे काट दिया। जिससे नीलम की मौके पर ही मौत हो गई। उसके हाथ में फावड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गई और वो वहां से दूर भाग गए। सनकी रामबचन वहीं पर फावड़ा लेकर लाश के पास काफी देर तक रहा। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी उसे गिरफ्तार कर थाने लाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मुहल्ले के लोगों से सूचना मिलते ही मृतका के परिजन थाने पहुंचे और करूण कंद्रन करने लगे। दो भाईयों की इकलौती बहन की मौत की जानकारी मिलते ही भाई भी सन्न रह गया। मां इंद्रावती देवी शव को पकड़कर बार बार अचेत हो जा रही थी। मृतका के एक 5 वर्ष की पुत्री व एक 3 वर्ष का मासूम पुत्र भी है। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी रामबचन काफी बहकी बहकी बातें कर रहा था। कारण पूछने पर वो कहने लगा कि उसकी पत्नी के साथ नगर के ही एक दल के जनप्रतिनिधि व इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्याशी ने दुष्कर्म किया था। जिसके लिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं मुहल्ले के लोगों का अनुमान है कि संभवतः रविवार को लोकसभा चुनाव में रामबचन क्षेत्र में घूम रहा था। इसी के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हुई होगी। बहरहाल घटना के बाद मृतका की मां इंद्रावती ने थाने में पति रामबचन समेत ससुर रामसूरत व सास दुखना के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कायम कराया है। वहीं घटना के बाद से सास व ससुर मौके से फरार हो गए हैं। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि मां ने दहेज हत्या की तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कड़ी धूप में पत्नी संग सुभाष पासी ने लाइन में लगकर किया मतदान
हत्या के बाद थाने के सामने धरना दे रहे प्रधान को पुलिस ने थाने में बिठाया >>