19 मई को अपना वोट देकर साबित करिए कि आप गाजीपुर के विकास के पक्ष में हैं, विनाश के नहीं - मनोज सिन्हा





देवकली। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का क्षेत्र में लगातार चलना और ताबड़तोड़ जनसभाएं करना लोगों में हैरत पैदा कर रहा है। एक तरफ जहां गुरूवार को गाजीपुर में मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्री की अलग अलग विधानसभाओं में सभाएं थीं जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा शामिल हुए दूसरी तरफ उन्होंने उन सभाओं के अलावा भी जनपद के अन्य गांवों में कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इसी क्रम में उन्होंने कुंवरपुर, धनईपुर, मंझरियां, चकेरी, टोडरपुर, बड़ागांव, अनौनी आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया। कहा कि जिनकी नियत में जनता के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता के लिए छलावा लिखा है वो सांसद बनने के बाद क्या करेंगे ये सभी जानते हैं। क्हा कि ये चुनाव फैसला लेने का समय है कि जिले में विकास की जो गति चल रही है वो चलेगी या रुकेगी। गठबंधन प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने गाजीपुर की तस्वीर को बदलने का पूरा प्रयास किया है लेकिन जब वो जनपद के सांसद थे तो उनके हाथों के एक भी काम को कोई गिना दे। उस समय में सिर्फ और सिर्फ विभिन्न तरह के अपराधों में विकास किया गया था और इस बात का पूरा प्रदेश और जनपद साक्षी है। कहा कि अब भी गाजीपुर के लिए बहुत कुछ करना है और इसके लिए एक बार फिर से आपके समर्थन की आवश्यकता है। कहा कि 19 मई को अपना मत बीजेपी को देकर साबित कर दीजिए कि आप भी गाजीपुर के विकास के पक्ष में हैं, विनाश के पक्ष में नहीं। इस मौके पर विधायक रामकिशुन सिंह, लखनऊ महानगर की महामंत्री किरन सिंह, रामगोपाल अवस्थी, डा. संजय सिंह, डा. सरवीन सिंह दिल्ली, बीएचयू के छात्र नेता पवन सिंह, अंकित सिंह, चंदौली के पूर्व विधायक शिवपूजन राम, देवब्रत चौबे, तेरसू यादव, भानुप्रताप जायसवाल, सनाउल्लाह खां शन्ने आदि मौजूद थे। संचालन महामंत्री प्रवीण त्रिपाठी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में किए गए विकास कार्यों में मेरी कोई कृपा नहीं, 2014 व 2017 में मिले आपके वोट के चलते हो पाया है विकास - केशव प्रसाद मौर्य, गठबंधन प्रत्याशी पर किया हमला
चाय बनाते झुलसी महिला गंभीर, रेफर >>