गाजीपुर में किए गए विकास कार्यों में मेरी कोई कृपा नहीं, 2014 व 2017 में मिले आपके वोट के चलते हो पाया है विकास - केशव प्रसाद मौर्य, गठबंधन प्रत्याशी पर किया हमला





जंगीपुर। चुनाव प्रचार बंद होने से महज एक दिन पूर्व गाजीपुर में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान गाजीपुर में देश प्रदेश के कई राजनैतिक दिग्गजों ने जनता को साधा। इसी क्रम में जंगीपुर के लावा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के विकास कार्यों ने गाजीपुर की तस्वीर बदलकर रख दी है। कहा कि गाजीपुर के लोगों को अब विकास और विनाश में से किसी एक को चुनना है। बताया कि गाजीपुर में मेरे द्वारा पिछले दिनों स्वीकृत 101 सड़कों में से कुछ बन गई हैं और कुछ बन रही हैं। इन विकास कार्यों में मेरी कोई कृपा नहीं है बल्कि ये आपके उस एक वोट का कमाल है जो आप सभी ने 2014 और 2017 के लोस व विस चुनावों में भाजपा को दिया था। यही वजह है कि आज गाजीपुर तरक्की की राह पर है। गठबंधन प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके नाम से गाजीपुर बदनाम रहता था वो बदनामी का दाग फिर से गाजीपुर के ऊपर नहीं लगना चाहिए। अपील करते हुए कहा कि किसी गुंडे और अपराधी को फिर से सांसद बनाने के बजाय गाजीपुर को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर मनोज सिन्हा और मोदी जी को जीत दिलाईए। कहा कि आपके वोट में वो ताकत है जो मोदी जी को विश्व का सबसे बड़ा नेता और एक मजबूत सरकार बनाने का काम करती है। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में गाजीपुर की तस्वीर बदलने के लिए मैंने ईमानदार कोशिश की है। गंगा नदी पर बनने वाला रेल कम रोड ब्रिज आने वाले 2020 तक पूर्ण हो जाएगा। मुझे विश्वास है कि लोग अपराध और जातिवाद के खिलाफ चुनाव करेंगे। 5 वर्षों की यह विकास यात्रा अब न रुकने वाली है और न थकने वाली है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रभुनाथ चौहान, कौशलेंद्र सिंह पटेल, एमएलसी केदारनाथ सिंह, फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, रमेश सिंह पप्पू, कमलेश प्रकाश सिंह, राजेश भारद्वाज, रामाश्रय कुशवाहा, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, अवधेश राजभर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गृहमंत्री के पुत्र ने जंगीपुर के कई गांवों में लगाई चौपाल, की विकास की बातें
19 मई को अपना वोट देकर साबित करिए कि आप गाजीपुर के विकास के पक्ष में हैं, विनाश के नहीं - मनोज सिन्हा >>