करंडा : बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए प्रधान प्रतिनिधि ने मदद मांगने के लिए क्षेत्रवासियों से की अपील





करंडा। क्षेत्र में बाढ़ ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचानी शुरू कर दी है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में पानी घुस चुका है और सैकड़ों बीघा फसलें पानी में डूब चुकी हैं। जिससे किसानों आदि का बुरा हाल हो गया है। इसी को देखते हुए कटरिया के प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह बाढ़पीड़ितों के हित में आगे आए हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि इस बाढ़ से अगर कोई पीड़ित है और उसे राशन, दवाईयाँ, कपड़े, आश्रय, पशुओं के लिए चारा आदि किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो वो संपर्क कर सकता है। उन्होंने अन्य संभ्रांतजनों से अपील किया कि वो भी लोगों की मदद के लिए आगे आएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : राम जानकी मंदिर में हुआ पौधरोपण, आंवले के 25 पौधे रोपकर लिया गया सुरक्षा का संकल्प
भदौरा: बंद हो चुकी रेलवे क्रासिंग पार कर घर जा रहे मैकेनिक की ट्रेन से कटकर मौत, पटरी पर शव पड़े रहने से काफी देर तक रूकी ट्रेन >>