कड़ी धूप में घूम मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे बच्चे और सपा नेताओं ने पकड़ा दिया सपा का झंडा



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। राजनीति के चक्कर में नेता लोग इस कदर उन्मादित हो गए हैं कि अब वो अपने प्रचार प्रसार के तरीकों को बच्चों पर भी जबरदस्ती थोपने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया गुरूवार को खानपुर के सिधौना में तब देखने को मिला जब एक स्कूल के बच्चे कड़ी धूप में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाल रहे थे वहीं दूसरी तरफ रास्ते में कुछ सपा नेताओं ने उन बच्चों को सपा का झंडा पकड़ा दिया। लेकिन शिक्षकों के विरोध पर झंडा छीनकर भाग गए। सिधौना के एक निजी स्कूल के मासूम बच्चों ने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली थी। जिसमें वो लोगों को 19 मई को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए चल रहे थे। तभी वहां पहुंचे सपा नेताओं ने उनके हाथ में सपा का झंडा पकड़ा दिया। ये देख स्कूल के शिक्षकों ने इसका विरोध किया तो वो झंडा लेकर वहां से भाग गए। इस घटना पर बाजार के लोगों ने भी कड़ा विरोध जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आतंकियों की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर रेलवे, औड़िहार में आरपीएफ ने चलाया अभियान
शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों ने ली शपथ >>