आतंकियों की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर रेलवे, औड़िहार में आरपीएफ ने चलाया अभियान





सैदपुर। आतंकी संगठनों द्वारा गाजियाबाद समेत देश के 7 बड़े रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे देश में रेल प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया। इसी क्रम में क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने गुरूवार को पूरे दिन ट्रेनों समेत प्लेटफार्म पर लोगों की सघन जांच की। इस दौरान उन्होंने करीब 1 दर्जन सवारी व पैसेंजर ट्रेनों में सघन अभियान चलाकर उनकी तलाशी ली। संदिग्ध दिख रहे हर चीज को स्कैन किया साथ ही हर व्यक्ति को जांचा। प्लेटफार्म पर भी मौजूद सभी के बैग आदि खुलवाकर जांच किया। इसके अलावा यात्रियों को किसी भी परिस्थिति में समस्या होने पर उन्हें हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में बताया। इस मौके पर एसआई वीरेंद्र कुमार चौबे, कांस्टेबल फेकन सिंह यादव, उदयनारायण पाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ओवरटेक करने में बस ने बाइक को मारी टक्कर, भांजे की मौत, मामा गंभीर, गम में बदला वैवाहिक कार्यक्रम
कड़ी धूप में घूम मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे बच्चे और सपा नेताओं ने पकड़ा दिया सपा का झंडा >>