दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने जमीन से भरी उड़ान, पाया मेडल





मरदह। क्षेत्र के रानीपुर स्थित माता जीऊती आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल तीन दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें 200 मीटर दौड़ में कक्षा एक की पिंकी यादव, कक्षा 3 के दीपांशु सिंह, कक्षा 4 के अजय बिंद, कक्षा 5 से खुशबू राजभर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 1600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कक्षा 6 के आलोक कुमार, कक्षा 7 के विशाल राजभर, कक्षा 8 के रोहित राठौर, कक्षा 9 के चंदन यादव व कक्षा 10 के सत्य प्रकाश यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में बालिका वर्ग में कक्षा 6 की नीलम बिंद, कक्षा 8 की करिश्मा गोंड, कक्षा 9 की आरती राजभर, कक्षा 10 की ममता यादव व कक्षा 12 की मधु कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन विजेताओं को प्रधानाचार्य डा. संजय यादव व जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह, स्काउट मास्टर दिनेश भारद्वाज, प्रबंधक रामाधार यादव, हरिश्चन्द्र यादव, गुलाब राम, अशोक कुमार यादव, रामअनुज उपाध्याय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डेंगू से बचाव के लिए महकमा करेगा जागरूक, सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
औचक निरीक्षण को पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी, सब दुरूस्त लेकिन संख्या कम देख दिया निर्देश >>