डेंगू से बचाव के लिए महकमा करेगा जागरूक, सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदारी





ग़ाज़ीपुर। प्रत्येक वर्ष 16 मई को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है। डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में भी कार्यक्रम किए जाएंगे। इस बाबत मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला सूचना अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, जिला कृषि अधिकारी, दूरसंचार विभाग समाज कल्याण, स्टेशन अधीक्षक गाजीपुर सिटी और समस्त स्वास्थ्य केंद्रों को पत्र जारी कर दिया है जिसमें डेंगू से बचाव संबंधी उपायों और तरीकों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बेदी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर गोष्ठी के आयोजन, विद्यालयों द्वारा जागरूकता रैली निकालने और बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को बताने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर डेंगू से बचाव हेतु ग्राम प्रधान के सहयोग से जागरूकता अभियान भी चलाए जाने का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अलावा आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान “हर रविवार मच्छर पर वार” स्लोगन का प्रचार प्रसार कर जनमानस को जागरूक भी करना है। बताया कि डेंगू से बचाव के अलावा बचने के लिए क्या करें इन बातों पर 16 मई को इन सभी विभागों की एक इंटर डिपार्टमेंटल बैठक का आयोजन भी किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मेरा पहला ऐसा चुनाव जिसमें मैं व पार्टी पीछे और जातिगत दीवार तोड़कर जनता व मतदाता चल रहे हमसे आगे - मनोज सिन्हा
दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने जमीन से भरी उड़ान, पाया मेडल >>