मेरा पहला ऐसा चुनाव जिसमें मैं व पार्टी पीछे और जातिगत दीवार तोड़कर जनता व मतदाता चल रहे हमसे आगे - मनोज सिन्हा





गाजीपुर। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को सदर के गौसाबाद, चौकियां, हरखौली, अटरिया हरिजन बस्ती, बड़सरा, नन्दगंज और महाराजगंज में जनसंवाद कार्यक्रम किया। कहा कि मेरे राजनैतिक जीवन का यह पहला चुनाव ऐसा हो रहा है जिसमें मैं व मेरी पार्टी पीछे और मेरे लोस क्षेत्र की जनता और मतदाता आगे बढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। कहा कि गाजीपुर में हुए विकास कार्यों ने जातीय व दलीय दीवारों को धराशायी कर दिया है। जनपद में विकास की धारा ऐसे ही बहती रहे इसके लिए लोगों ने भाजपा को पुनः वोट देने का निर्णय लिया है। कहा कि पारदर्शिता व ईमानदारी से सरकार चलाने का कौशल पीएम नरेन्द्र मोदी के पास है जिसके आगे आज पूरा विश्व नतमस्तक है। कहा कि मैं ये नही कहता कि यहां की सभी समस्याएं दूर हो गई हैं बल्कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है और ये तभी संभव हो सकता है जब आप मुझे एक और मौका दें। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नवापुरा स्थित साईं मंदिर पर चाय पर चर्चा भी की। इस मौके पर विधायक डा. संगीता बलवंत, अच्छेलाल गुप्ता, विनोद अग्रवाल, रासबिहारी राय, सरोज कुशवाहा, नरसिंह यादव, सत्यदेव यादव, मनोज बिंद, शशिकांत शर्मा, हीरा लाल चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हथियाराम के महामंडलेश्वर ने किया पैथलैब का उद्घाटन
डेंगू से बचाव के लिए महकमा करेगा जागरूक, सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदारी >>