हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू के प्रति जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग





ग़ाज़ीपुर। आगामी 31 मई को पूरे विश्व में मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में 31 मई तक के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके वर्मा द्वारा की गई। सीएमओ ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उत्तर प्रदेश के द्वारा पत्र जारी कर 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है। बताया कि इसके अलावा अन्य कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें 20 मई को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी, 21 को पीजी कॉलेज चौराहे पर नुक्कड़ नाटक, 27 को सीएमओ कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण और 31 मई को सीएमओ कार्यालय सभागार में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके सिन्हा, सीएमएस डॉ. एसएन प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केके सिंह, जिला सलाहकार एनसीडी अभिषेक सिंह, आयुष्मान योजना से जितेंद्र दुबे, हेल्प डेस्क ऑपरेटर भारत प्रकाश गुप्ता, डब्ल्यूएचओ के विजय श्रीवास्तव, अमित राय मौजूद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में वनदेवी व रायपुर ने मारी बाजी
हथियाराम के महामंडलेश्वर ने किया पैथलैब का उद्घाटन >>