आपको चुनना है कि यहां विकासशील बच्चे पैदा हों या शूटर - जनरल वीके सिंह





खानपुर। भारत के पूर्व थल सेनाध्यक्ष व भारत सरकार में वर्तमान विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के नायकडीह, बेलहरी, खानपुर व सिधौना में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के लिए जनसभा की। कहा कि आज देश के हर तबके का हौसला बुलंद है। दो लाख भारतीयों को विदेशों से बचाकर हमने लाया, कई बार भारतीयों के अलावा विदेशी लोगों को दुर्गम स्थानों से निकाल कर लाने का काम हमनें किया है और ये सम्भव हुआ है पीएम मोदी की विदेश नीति के चलते। कहा कि जस्टिस भंडारी को संयुक्त राष्ट्र में जज नियुक्त करने के लिए यूके के वकील को उन्हीं के समर्थक देशों ने उन्हें समर्थन न देकर भारत को अपना समर्थन दिया। दुनिया के 198 देश में से 64 देशों में मैं खुद गया हूँ जहां के राष्ट्राध्यक्ष मोदी को बुलाने का आग्रह करते हैं कि हमें भी मोदी जी से मिलकर कुछ सीखना है। कहा कि देश में हर मुसीबत के समय लोग सेना पर सबसे ज्यादा भरोसा क्यों करते हैं क्योंकि एक सैनिक सिर्फ और सिर्फ देश के लिए सोचता है और देश का भला सोचने वाला कभी किसी का नुकसान नही होने देगा। कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता देश हित को सर्वोपरी रखते हैं। कहा कि पहले लोग गाजीपुर का नाम सुनकर ही नाक सिकोड़ लेते थे लेकिन आज वो हालात मनोज सिन्हा ने बदल दिया है। अब लोग नाम लेने में गर्व महसूस करते हैं। कहा कि इस जिले के लोगो को निर्धारण करना है कि यहाँ विकासशील बच्चे पैदा हो या शूटर पैदा हो। इसके पूर्व जनरल वीके सिंह द्वारा सिधौना में अपना संबोधन भोजपुरी में शुरू कर लोगों का अभिवादन करने पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मां से मार खाकर किशोरी ने पी लिया कीटनाशक, मौत
अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने के लिए आरएसएस ने की बैठक >>