वोट मांगने बीएचयू के शोधकर्ताओं की टीम संग गांवों में पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ के पुत्र





खानपुर। क्षेत्र के सादी-भादी, औड़िहार, खानपुर, फरीदहां व रामपुर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह ने बीएचयू के शोधकर्ताओ की एक टीम के साथ गांव गांव घूमकर भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के लिए वोट मांगा। इस दौरान नीरज ने कहा कि मनोज सिन्हा जी ने पूरे 5 सालों तक सिर्फ और सिर्फ गाजीपुर का विकास किया और यहीं के बारे में सोचा है। इन्होंने किसी जाति विशेष, किसी क्षेत्र विशेष या व्यक्ति विशेष को कभी महत्व न देकर सभी को समान रूप से देखा। कहा कि उनका काम करने के तरीके और अपने जिले को विकसित करने के जज्बे से अन्य लोकसभाओं के सांसद भी शिक्षा लेते हैं। कहा कि बीएचयू की उपजाऊ कर्मभूमि से तपकर निकले मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो से सबका मन मोह लिया है। ऐसे विकासोन्मुख पुरुष को और मौका देना चाहिए ताकि जिले और समाज का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके अलावा वो गजाधरपुर स्थित मां काली मंदिर में जाकर उनका भी दर्शन पूजन किया। इस मौके पर डॉ सुयोग्य राय, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार, हरिनाथ सोनकर, पूनम मौर्या, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नहर से गाड़ी निकालने के चक्कर में चली गई मजदूर की जान
अहाते में खड़ी कार का शीशा तोड़कर हजारों की चोरी >>