सैदपुर : निःसंतानता से जूझ रहे दंपत्तियों के लिए अच्छी खबर, सैदपुर के आस्था क्लिनिक में 12 जुलाई को लगेगा निःशुल्क शिविर, बहुत से दंपत्ति पा चुके हैं लाभ





सैदपुर। गाजीपुर सहित आसपास के जिले की निःसंतानता की समस्या से जूझ रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। सैदपुर नगर के नई सड़क त्रिमुहानी स्थित आस्था क्लिनिक में निःसंतान दंपत्तियों के लिए आगामी 12 जुलाई को शिविर लगाया जा रहा है, जहां हिस्सा लेना लंबे अरसे से निःसंतानता की समस्या से जूझ रहे दंपत्तियों के सुनहरा मौका साबित हो सकता है। इस बाबत जानकारी देते हुए आस्था क्लिनिक की संचालिका व चिकित्सक डॉ. रीना विश्वकर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र से इस बात की आए दिन जानकारी मिलती है कि कई गांवों में दंपत्ति निःसंतानता के दंश से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब उनकी इस प्रमुख समस्या के हल के लिए आस्था क्लिनिक में आगामी 12 जुलाई को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क रूप से निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां पर गाजीपुर ही नहीं बल्कि देश के किसी भी जिले से वो दंपत्ति आ सकते हैं, जो निःसंतान हैं। कहा कि शिविर में ऐसे दंपत्तियों को निःशुल्क रूप से देखा जाएगा। कहा कि आज के समय में तेजी से बदलती दिनचर्या से निःसंतानता से अधिकांश दंपत्ति पीड़ित हैं। बताया कि हमारे यहां पर सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों से आने वाली निःसंतान महिलाएं इलाज के बाद संतान प्राप्त कर चुकी हैं। बताया कि उनमें कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने संतान की उम्मीद भी छोड़ दी थी लेकिन आज के समय में वो आस्था क्लिनिक का नाम हर निःसंतान दंपत्ति को बताती हैं, ताकि औरों को भी लाभ मिल सके। बताया कि क्लिनिक पर निःसंतान दंपत्तियों का बेहतरीन ढंग से उपचार किया जाता है और वो खुश होकर यहां से जाते हैं। डॉ. रीना विश्वकर्मा ने निःसंतान लोगों से अपील किया कि वो 12 जुलाई को शिविर में आकर निःशुल्क रूप से लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की पूछताछ के लिए 9118359652 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : 8वीं मुहर्रम पर निकला अलम व दुलदुल घोड़े का जुलूस, लोगों ने सीनाजनी कर खुद को किया लहूलुहान
कैथी : गाजीपुर व वाराणसी सहित पूर्वांचलवासियों को मिली सौगात, भदहां कलां के इस सेंटर में कैंसर तक का निःशुल्क हो रहा इलाज >>