पहला ऐसा चुनाव जिसे पार्टी व प्रत्याशी बाद में, जीत दिलाने को पहले खुद जनता ही लड़ रही है चुनाव - मनोज सिन्हा





गाजीपुर। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को नगर के रौजा, कालीनगर व कपूरपुर देहाती के अलावा जखनियां के मुड़ियारी, सरसौली, फातिमपुर टड़वा, भांवरुपुर में जनसंपर्क व जन चौपाल लगाकर लोगों को संबोधित किया। कहा कि मैं बहुत दिनों से चुनाव लड़ता आ रहा हूँ लेकिन इस बार का चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न नजर आ रहा है। क्षेत्र की वो जनता जो कभी समर्थन मे नही रही है वो भी आज हमारे साथ खड़ी दिख रही है। ये पहला ऐसा चुनाव है जो भाजपा या पार्टी का कोई प्रत्याशी बाद में पहले खुद जनता लड़ रही है और ऐसा है तो जीत तय है। कहा कि मत भिन्नता के बावजूद अब लोग विरोध नही कर रहे हैं क्योंकि उन्हें विकास कार्य दिख रहे हैं। कहा कि एक जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि वो क्षेत्र की जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिलाने में सहयोग करे। 2014 में गाजीपुर की जनता द्वारा चुने जाने के बाद मेरा पहला ध्येय यही रहा है कि गाजीपुर को कैसे मजबूत बनाया जाए। गाजीपुर को नाम, सम्मान व पहचान मिले इसके लिए हमने जमीन पर काम किया है। कहा कि अगर जिले मे अमन, चैन और शांति रहेगी तो क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। इस मौके पर रामनगीना यादव, रामनगीना यादव, पूर्व नपं अध्यक्ष राजनाथ यादव, संतोष यादव, कैलाश यादव, जयश्री यादव, रमेश चौबे, मुख्तार यादव, कमल यादव, मंटू राय, हनी, संजय मिश्रा, अरविन्द यादव, शशिकांत शर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व के सवश्रेष्ठ चरित्र के स्वामी थे मर्यादापुरूषोत्तम राम - अखिलेश मिश्र
‘माताजी बैग दीजिए मैं पहुंचा देता हूं’, कहकर कीमती सामान से भरा बैग ले उड़ा उचक्का >>