विश्व के सवश्रेष्ठ चरित्र के स्वामी थे मर्यादापुरूषोत्तम राम - अखिलेश मिश्र





मरदह। क्षेत्र के गोविन्दपुर कीरत के पुराना पोखरा स्थित हनुमान मंदिर पर चल रहे श्रीमद् भागवत् कथा के पांचवें दिन वृंदावन धाम से आए अखिलेश मिश्र ने कहा कि धर्म-आध्यात्म के प्रणेता प्रभु श्री रामचन्द्र का जीवन आदर्श जीवन था। आज भारतीय अपना मस्तक समुन्नत जातियों के समक्ष ऊंचा उठा कर चल सकते हैं तो ये महात्मा राम के आदर्श चरित्र की विद्यमानता है। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का विश्व के महापुरुषों में सर्वोत्तम स्मरणीय चरित्र है। यदि किसी मनुष्य को धर्म का साक्षात् स्वरुप देखना हो तो उसे वाल्मीकि रामायण का अध्ययन करना चाहिये। इस दौरान मौजूद श्रद्धालु भगवान राम का जयघोष लगाते रहे। इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, बम भोला, राणाप्रताप सिंह, राधिका यादव, राजू यादव, बिरजू यादव, जितेन्द्र यादव, इन्द्रासन यादव, बहादुर यादव, विजयबहादुर यादव, सूबेदार यादव, ग्राम प्रधान सविता यादव, पुजारी वीरेन्द्र आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ताड़ी उतारते गिरे मजदूर की मौत, सैकड़ों किमी दूर से आया था गुजर बसर करने
पहला ऐसा चुनाव जिसे पार्टी व प्रत्याशी बाद में, जीत दिलाने को पहले खुद जनता ही लड़ रही है चुनाव - मनोज सिन्हा >>