पहली बार जन्मदिन का केक काट चहक उठे मासूम





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर धूमधाम से बचपन दिवस मनाया गया। इस दौरान करीब 25 बच्चों का एक साथ जन्मदिन मनाकर उन्हें सुपोषित और स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर कार्यकत्री रीता भारती ने बच्चों की माताओं को स्वच्छता व पोषाहार के उपयोग के बारे में जागरूक करते हुए उचित परामर्श दिया और बताया कि महिलाएं अपने एवं अपने घर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही अपने खान पान में संतुलित स्वस्थ भोजन जैसे हरी सब्जी, पत्तेदार पालक, दाल, गुड, चना, दूध, घी एवं पोषक तत्व से युक्त आहार को शामिल करें जिससे खून की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा नियमित रूप से आयरन की गोली लेकर कुपोषण से बचाव को कहा। इसके बाद कृष्णा सिंह, रंभा देवी, अन्नू देवी ने बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें खिलाया और गीत संगीत के साथ उन्हें उपहार भी दिया जिसे पाकर बच्चे चहक उठे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अधिकारियों की लापरवाही बना देवकली में दुर्घटना का सबब, ग्रामीणों ने की मांग
युवा व्यवसायी के निधन से मर्माहत हुआ बाजार >>