अधिकारियों की लापरवाही बना देवकली में दुर्घटना का सबब, ग्रामीणों ने की मांग





देवकली। वाराणसी से गोरखपुर मार्ग पर बन रहे फोरलेन कार्य में लापरवाही के चलते अब लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। देवकली बस स्टैण्ड से कुछ दूर गांगी नदी पुल के पास करीब 100 मीटर तक मार्ग पर बीते काफी दिनों से मिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है। वाहनों के आवागमन के दौरान मिट्टी का भयानक गुबार उड़ता है। कई बार ये गुबार इतना घना होता है कि सामने कुछ दिखता ही नहीं और हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अलावा वहां मौजूद खाद्य पदार्थों की दुकानों पर धूल मिट्टी बैठने से कोई ग्राहक वहां रूकना नहीं चाहता। जिससे उनका धंधा भी चौपट हो रहा है। गांव के अशोक कुमार, सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, बच्चेलाल गुप्ता, अवधेश मौर्य, नरेन्द्र कुमार मौर्य, उमाशंकर मौर्य आदि ने कहा कि धूल के गुबार से इन समस्याओं के साथ ही अब सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। शरीर में एलर्जी के कारण लाल चकत्ते भी हो रहे हैं। मांग किया कि जब तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक वहां नियमित पानी का छिड़काव किया जाए। ताकि हमें निजात मिल सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्व्यव्यवस्थाओं का शिकार हुआ पूमा विद्यालय, बना पशुओं का आरामगाह
पहली बार जन्मदिन का केक काट चहक उठे मासूम >>