अलग अलग झोपड़ियों में अगलगी से हजारों के सामान राख, बाल बाल बचा परिवार





नंदगंज। थाना क्षेत्र के बरहपुर गाँव की पश्चिमी बस्ती में शनिवार की देररात अज्ञात परिस्थितियों में रिहायशी झोपड़ी में में आग गई। झोपड़ी में धू-धूकर आग जलती देख पड़ोसियों ने शोर मचाकर राजेंद्र को जगाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर जुटे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते हजारों की गृहस्थी का सामान राख हो चुका था। राजेंद्र राम बरहपुर में झोपड़ी बनाकर परिवार संग रहता है। शनिवार की रात खाना खाकर सभी सो रहे थे। इस बीच करीब 11 बजे झोपड़ी के पिछले हिस्से में किसी तरह से आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेज हो गई। इस बीच आग की लपटें देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तो राजेंद्र की नींद खुली और वो सभी को लेकर बाहर की तरफ भाग। लेकिन कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी राख हो गई। अगलगी में अनाज, नकदी, बर्तन, बिस्तर समेत करीब 30 हजार रूपए का सामान राख हो गया। इसी क्रम में थानाक्षेत्र के सिसौड़ा गांव में ही शनिवार की देरशाम शार्ट सर्किट के चलते झोपड़ी में आग लग गई। जिससे उसमें रख हजारों का सामान स्वाहा हो गया। सिसौड़ा निवासी काशीनाथ यादव की झोपड़ी में शनिवार की शाम को बिजली के तारों से आग लग गई। जिससे उसमें रखी साइकिल समेत 200 फीट पट्टा, 20 मन भूसा, 10 कुंतल गेहूं जलकर राख हो गया। मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई लेकिन वो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में होने के कारण नहीं पहुंच सके। हालांकि अगले दिन उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उपकेंद्र का केबिल जलने से सैकड़ों गांवों की आपूर्ति ठप, भीषण गर्मी में बिलबिलाए ग्रामीण
लुटेरी दुल्हन : शादी के बाद लूटकर गिरोह हो जाता था फरार, भंडाफोड़ के बाद दुल्हन समेत दो गिरफ्तार >>