यहां के ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का अल्टीमेटम





बिरनो। क्षेत्र के भड़सर गांव निवासियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है। वजह है गांव में लगे 63 केवी के ट्रांसफार्मर के बीते 10 दिनों से जले पड़े होने के बावजूद अब तक न बदला जाना। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार का दावा है कि ट्रांसफार्मर जलने के 48 घंटों में उसे बदल दिया जाए। लेकिन यहां पर बीते 10 दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया। इसके बाद हमने टोल फ्री नंबर पर भी फोन कर शिकायत दर्ज कराई और बिरनो उपकेंद्र पर भी की गई लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिसके चलते इस 45 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में हम न सिर्फ सड़ने को विवश हैं बल्कि पेयजल को भी तरस गए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव में जाना पड़ता है। प्रधानपति चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि हमने कई बार शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिससे आजिज आकर ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि अगर 48 घंटों के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगता है तो हम लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं इस बाबत एक्सईएन मनीष कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने में अगर कोई कर्मचारी आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिपाही के घर में परिजनों को बंद कर उड़ाए लाखों के गहने समेत नकदी, कुछ दूर मिली चोरों की साइकिल व जूते
‘शक्ति के अनुसार सभी को करनी चाहिए भक्ति तभी हो सकता है है उद्धार’ >>