सिपाही के घर में परिजनों को बंद कर उड़ाए लाखों के गहने समेत नकदी, कुछ दूर मिली चोरों की साइकिल व जूते





मरदह। थाना क्षेत्र के कोड़री वैदवली माफी गांव में गुरूवार की रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर यूपी पुलिस के सिपाही के घर में घुसे चोरों ने कमरे में सभी को बंदकर करीब 80 हजार नगदी समेत 4 लाख रूपयों आभूषण व 30 हजार के कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। भोर में जब किसी की नींद खुली तो दरवाजा बंद देख उसने शोर मचाया। मामले का पता चलने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कोड़री निवासी वंशराज यादव उर्फ बासू का पुत्र कमलेश यूपी पुलिस में गोरखपुर में सिपाही है। गुरूवार की रात वंशराज खाना खाकर गांव में ही बिरहा सुनने चले गए थे वहीं परिजन सोने चले गए। इस बीच किसी चोरों ने मकान का उत्तरी दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे। वहां से फिर जिसमें लोग सोए थे उसे बंद किया और फिर एक कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे। अंदर गोदरेज आलमारी, दो बड़े बक्से, एक छोटा बक्सा व तीन अटैची तोड़कर उसमें रखे करीब 80 हजार रूपए नकदी समेत 10 जोड़ी पायल, सोने की 3 चेन, 4 अंगूठी, 5 कर्णफूल, 3 मंगलसूत्र उड़ा दिया। इसके अलावा वहां रखे 50 कीमती साड़ियां, पीतल के फूल के 15 बर्तन, पीतल की दो बाल्टी, एक ड्रम सेट आदि सामान लेकर चलते बने। रात में करीब 2 बजे उनकी बेटी होशिला यादव की नींद खुली तो पानी पीने बाहर आने के लिए दरवाजा खोली तो वो बाहर से बंद था। इसके बाद उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को फोनकर बुलाया। जब उन्होंने आकर दरवाजा खोला तो घर का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। पुलिस को सूचना देने पर अगले दिन मकान से करीब 500 मीटर दूर सिवान में टूटा बक्सा व अटैची मिली। घटना के बाद घर की महिलाएं रोने बिलखने लगीं। लोगों का कहना था कि जब पुलिस के ही घर सुरक्षित नहीं हैं तो आमजन के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस की जांच में घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर सिवान में चोरों की 3 साइकिलें, 3 जोड़ी चप्पल व एक जोड़ी जूता मिला है। मां बसंती देवी ने बताया कि वो जेवर उनकी बेटी होशिला की शादी के लिए रखे गए थे। उसकी शादी की बात चल रही थी। इस बाबत कासिमाबाद सीओ महमूद अली ने बताया कि मुकदमा कायम कर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग ने लगाया शिविर, गर्भवतियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
यहां के ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का अल्टीमेटम >>