हर स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग ने लगाया शिविर, गर्भवतियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण





गाजीपुर। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को पूरे जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जमानियां, मोहम्मदाबाद, देवकली, कासिमाबाद, मनिहारी, मरदह, सदर स्थित केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को प्रतिमाह जांच के लिए चिह्नित किया गया। इस दौरान जमानियां में कुल 88 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी जिसमें दो एचआरपी महिलाएं मिलीं। वहीं मोहम्मदाबाद में कुल 59 महिलाओं की जांच की गई जिसमें 9 एचआरपी महिलाएं मिली। देवकली में 84 महिलाओं की जांच में दो एचआरपी महिलाएं मिली। कासिमाबाद में 40 गर्भवतियों की जांच में कोई एचआरपी महिला नहीं मिली। वहीं मनिहारी में 56 गर्भवती महिलाओं की जांच में कुल 4 एचआरपी महिलाएं मिलीं। मरदह में कुल 68 गर्भवती महिलाओं की जांच में 5 एचआरपी मिलीं। सदर में 92 गर्भवती महिलाओं की जांच में सबसे ज्यादा 15 एचआरपी महिलाएं चिह्नित की गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके वर्मा ने बताया जिन महिलाओं में 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन पाया जाता है उन्हें एचआरपी की श्रेणी में रखा जाता है और उनकी प्रतिमाह जांच कराई जाती है। इन महिलाओं को जांच के साथ ही डिलीवरी हेतु जिला अस्पताल ले जाने की व्यवस्था भी की जाती है। बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच पूरी तरह से निःशुल्क होती है। महिलाओं के टेस्ट चिकित्सा केन्द्रों, सरकारी अस्पतालों में किए जातें हैं। इसके अलावा बच्चे का सभी तरह का टीकाकरण और जांच निःशुल्क होता है। महिला को अस्पताल प्रबंधन एक कार्ड देगा, जिसे दिखाकर वह हर महीने 9 तारीख को अपना चेकअप करा सकेगी। किसी महिला का केस जोखिम वाला होने की स्थिति में उसे किसी बड़े अस्पताल रेफर कर उच्च सुविधाएं दी जाती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आकांक्षा ने बढ़ाया गाजीपुर का मान, यूपी की गर्ल्स यूथ बास्केटबॉल टीम की बनी कप्तान, पहला मैच कोयंबटूर में
सिपाही के घर में परिजनों को बंद कर उड़ाए लाखों के गहने समेत नकदी, कुछ दूर मिली चोरों की साइकिल व जूते >>