जखनियां : अलीपुर मंदरा में शक्ति केंद्र स्तर चौपाल का हुआ आयोजन, पात्र लाभार्थियों के बनाए गए आयुष्मान व आभा कार्ड


जखनियां। शक्ति केंद्र स्तर पर चौपाल कार्यक्रम के तहत अलीपुर मंदरा के सचिवालय में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव, बीसीपीएम जमुना प्रसाद सहित संबंधित गांवों की आशा कार्यकत्रियों आदि ने वहां मौजूद छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनाए। चौपाल में बतौर मुख्य वक्ता अशोक गुप्ता ने सरकार की योजनाओं से लोगों से रूबरू कराया। कहा कि शक्ति केंद्र स्तर पर चौपाल का ये कार्यक्रम सरकार के 11 साल पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है। बताया कि 16 से 18 जून तक ये चौपाल कार्यक्रम आयोजित होगा। अध्यक्षता शक्ति केंद्र प्रभारी सर्वानन्द सिंह ने की।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज