गाजीपुर : सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर योजनाओं की गुणवत्ता पर लिया फीडबैक, लोगों ने साझा किए अनुभव





गाजीपुर। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 पूरे होने पर मियांपुरा (सुभाष नगर) मुहल्ले में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से औपचारिक वार्ता व योजनाओं की गुणवत्ता पर विचार करते हुए अनुभव साझा किए गए। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं से आम जनता की मूल भूत जरूरतें पूरी हुई हैं और जनता खुशहाल जीवन जी रही है। इस मौके पर पंकज श्रीवास्तव, आशीष चित्रांशी, सुनील गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव, विवेक निषाद, राधेश्याम सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, अजय कुशवाहा, विनोद श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, शाश्वत सिंह, अशोक श्रीवास्तव आदि रहे। अध्यक्षता रमेश चंद्र प्रेमी ने किया। इसी क्रम में गुरैनी में चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें 70 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठ नागरिकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : वीडियो कॉल पर पति से झगड़ा कर मायके में फंदे पर लटकी विवाहिता, मौत के बाद शव लेकर चले गए ससुराली
जखनियां : अलीपुर मंदरा में शक्ति केंद्र स्तर चौपाल का हुआ आयोजन, पात्र लाभार्थियों के बनाए गए आयुष्मान व आभा कार्ड >>