गाजीपुर : मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां के खाते की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फ्रीज कराया खाता, जमा हैं 8.91 लाख रुपये


गाजीपुर। पुलिस ने दिवंगत मुख्तार अंसारी की फरार चल रही पत्नी अफशां अंसारी पर फिर से अटैक करते हुए उसके खाते को फ्रीज कर दिया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पति के काले कारनामों में अपराधी है, जिसके चलते उस पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। अफशां पति की मौत के बाद से ही अब तक फरार है। ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। 50 हजार की वांछित अपराधी की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने काफी हाथ पांव मारे लेकिन अब तक सफलता मिल सकी है। इस बीच एक मुकदमे में जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली है कि अफशां अंसारी का एक बैंक खाता लखनऊ के सिविल सचिवालय स्थित स्टेट बैंक की शाखा में है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके खाते को फ्रीज कर दिया। खाते में 8 लाख 91 हजार 268 रूपए की संदिग्ध रकम जमा थी। ऐसे में खाता सीज होने के साथ रूपए भी फ्रीज हो गए। पुलिस ने कहा कि उक्त रूपए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर अर्जित किए हुए लग रहे हैं।