जखनियां : अराजक तत्वों ने कबाड़ पड़ी सरकारी एंबुलेंस में लगाई आग, तेज हवा न होने से बड़ा हादसा टला





जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित हनुमान मंदिर के पास पड़ी पुरानी कबाड़ हो चुकी एम्बुलेंस में अराजक तत्वों ने आग लगा दिया और फरार हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मंदिर के पास एक सरकारी कबाड़ एंबुलेंस पड़ी रहती थी। उसके पास से लकड़ी, घास-फूस आदि भी पड़े थे। इस बीच अराजक तत्वों ने उसमें आग लगा दी और फरार हो गए। गर्मी में आग देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। मौके पर पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेंद्र यादव ने कर्मचारियों के साथ मिलकर बाल्टी से पानी फेंककर आग को नियंत्रित किया। इसके बाद पहुंची दमकल टीम ने एंबुलेंस में लगी आग को पूरी तरह से बुझाया लेकिन तब तक पूरी एंबुलेंस नष्ट हो चुकी थी। वहीं संयोग अच्छा था कि हवा तेज नहीं थी, जिससे आग फैल नहीं सकी। अन्यथ वहां मौजूद होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक अस्पताल सहित सीएचसी में भीषण आगजनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : चोरी की रकम बांटते बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, 3 गिरफ्तार, कुख्यात पर 4 जिलों में दर्ज हैं 26 मुकदमों
गाजीपुर : मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां के खाते की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फ्रीज कराया खाता, जमा हैं 8.91 लाख रुपये >>