दिलदारनगर : चोरी की रकम बांटते बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, 3 गिरफ्तार, कुख्यात पर 4 जिलों में दर्ज हैं 26 मुकदमों


दिलदारनगर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से गाजीपुर, चंदौली, बलिया व मऊ में अपराध करने वाले कुख्यात व 4 जिलों के वांछित अंतर्जनपदीय बदमाश का पुलिस की संयुक्त टीम ने हॉफ एनकाउंटर करते हुए उसे व उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण व नकदी को भी बरामद कर लिया। इसके बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज हैं। बाद में मौके पर सीओ रामकृष्ण तिवारी भी पहुंचे। टीम को सूचना मिली कि बीते दिनों नगर सहित नंदगंज व जमानियां में हुई चोरियों में मिले आभूषण व नकदी का बंटवारा कुसी मार्ग स्थित खेत में हो रहा है। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी तो वहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी गोली बदमाश के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल सभी बदमाशों को दबोच लिया और घायल बदमाश को अस्पताल ले गए। बदमाशों के पास से पुलिस को चोरी कि 1 लाख 35 हजार रूपए सहित 803 ग्राम चांदी के जेवर बरामद हुए। घायल बदमाश ने अपना नाम कमलेश वनवासी निवासी कनैला, गड़वार, बलिया बताया। उसके साथ उसी के गांव का चोर अंकुर वनवासी व बलिया के नरहीं निवासी जोगिंदर वनवासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जोगिंदर ने बताया कि वो अपने ससुराल उसियां में आकर ही अपने साथियों के साथ चोरियों की योजनाएं बनाता था। उनके पास से पुलिस को अवैध तमंचा बरामद किया। कुख्यात बदमाश ने बताया कि उनके साथ चोरियों में गुल्ली व सुरेश वनवासी भी शामिल थे, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं पकड़ा गया बदमाश कमलेश बेहद कुख्यात है। उसके खिलाफ गाजीपुर, बलिया, चंदौली व मऊ में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं। टीम में थाना प्रभारी अशोक मिश्रा, देवेंद्र यादव, हेकां सुजीत सिंह, रवि, कां. गितेश मिश्रा आदि रहे।