करीमुद्दीनपुर : पुलिस का बड़ा गुडवर्क, 21 मुकदमों का अपराधी हॉफ एनकाउंटर में गिरफ्तार, सवा 4 लाख रूपए व 2 तमंचे बरामद





करीमुद्दीनपुर। जिले के मोहम्मदाबाद व करीमुद्दीनपुर थाना सहित क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश का हॉफ एनकाउंटर करते हुए उसे व उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 4 लाख 30 हजार रूपए सहित दो अवैध देशी तमंचा भी बरामद किया। इसके बाद घायल को अस्पताल ले गए। बीती रात मोहम्मदाबाद कोतवाल व क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी अदिलाबाद चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि क्षेत्र में सेंधमारी करने वाला कुख्यात बदमाश हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास आम के बगीचे में मौजूद है। जिसके बाद मोहम्मदाबाद व करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ हाटा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचकर वहां घेरेबंदी कर दी। इधर खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी गोली बदमाश के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले गई। इस दौरान वहां मौजूद दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सुनील वनवासी पुत्र लल्लन उर्फ केदार वनवासी निवासी पातेपुर, करीमुद्दीनपुर बताया। उनके पास से 4 लाख 30 हजार रूपए व 2 तमंचे मिले। घायल बदमाश के खिलाफ गाजीपुर सहित अन्य जिलों में कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : फॉल्ट सही होने पर आधी रात में आई बिजली तो शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 15 लाख के सामान राख
दिलदारनगर : चोरी की रकम बांटते बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, 3 गिरफ्तार, कुख्यात पर 4 जिलों में दर्ज हैं 26 मुकदमों >>