नंदगंज : फॉल्ट सही होने पर आधी रात में आई बिजली तो शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 15 लाख के सामान राख


नंदगंज। स्थानीय बाजार के स्टेशन चौराहे पर एक किराने की दुकान पर शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। रात में ही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक 15 लाख रूपए का सामान नष्ट हो चुका था। बाजार में हिमांशु जायसवाल पवन किराना स्टोर के नाम से दुकान करता है। रोज की तरह वो बीती रात भी दुकान बंद कर घर चला गया। उसने बताया कि दुकान बंद करने के समय किसी फॉल्ट के चलते बिजली नहीं थी लेकिन रात करीब 2 बजे बिजली आई तो शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब आग की लपटें बाहर निकलने लगीं तो बिजली न होने के चलते सड़क पर टहल रहे लोगों को पता चला तो वो शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे और तत्काल हिमांशु को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अंदर रखा करीब 15 लाख का सामान व कुछ नकदी जलकर राख हो चुकी थी।