भीमापार : केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर गिनाई गई सरकार की जनहित की योजनाएं, महिला किसानों की दी गई जानकारी





भीमापार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर मखदुमपुर बसहीं स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने पहले संबोधन में महिलाओं और किसानों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीब महिलाओं को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया, जो आज भी प्रभावी रूप से चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान, किसानों को किसान सम्मान निधि, एवं खेती के लिए प्रशिक्षण जैसी योजनाओं के माध्यम से व्यापक लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से गाजीपुर जिले में महिला किसानों की सक्रिय भागीदारी के बाबत जानकारी दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाबत कहा कि भारत की दो बेटियों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिससे देश की सैन्य शक्ति और नारी शक्ति का परिचय मिला। भानुप्रताप सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने खुद को कभी प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि हमेशा खुद को जनता का ‘प्रधान सेवक’ कहा है। बताया कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें नंबर पर थी लेकिन आज ये चौथे स्थान पर पहुँच गई है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य 2027 तक भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। उन्होंने बताया कि रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बना है और अब भारतीय रक्षा सामग्री को विश्व भर में सराहा जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति हुई है। कहा कि 2014 की तुलना में अब डेढ़ गुना अधिक मेडिकल कॉलेज हैं और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। गाजीपुर में रेलवे सेवाओं का भी उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, फसल बीमा, और मृदा परीक्षण योजना जैसी योजनाओं का भी उन्होंने विस्तार से वर्णन किया, जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। अंत में सभी कार्यकर्ताओं को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर रघुवंश सिंह पप्पू, अरुण पाण्डेय, अभय सिंह, बृजबाला सोनी, प्रधान रिंकू देवी, गुलाब शंकर पाण्डेय, आत्माराम गुप्ता, कुंदन गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय व संचालन लाल परीखा पटवा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : विभिन्न दुर्घटनाओं व आपदाओं में जान गंवाने वाले 15 किसानों के परिजनों को सरकार ने दी 5-5 लाख की मदद, तहसील में दिया डमी चेक
नंदगंज : फॉल्ट सही होने पर आधी रात में आई बिजली तो शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 15 लाख के सामान राख >>