सैदपुर : मौत का तिराहा बना महरूमपुर तिराहा, भाई की साली को लेकर आ रहे युवक की डीसीएम के टक्कर से दर्दनाक मौत, युवती गंभीर


सैदपुर। थानाक्षेत्र के महरूमपुर तिराहे पर बीते 72 घंटों के हुए दूसरे सड़क हादसे में लगातार दूसरी मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर डीसीएम में घुसने के चलते युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं युवक के शव को पुलिस ने तत्काल कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया। बासीपुर पियरी गांव निवासी 24 वर्षीय अर्जुन सोनकर पुत्र टिहुली सोनकर के बड़े भाई दीपक के नवजात बेटे की आज बरही थी, इसीलिए वो कुछ सामान की खरीदारी करने भाई की साली फुलवारी कलां निवासिनी 20 वर्षीय निधि सोनकर पुत्री सुदामा सोनकर के साथ बाइक से वाराणसी गया था और सोमवार की शाम करीब 5 बजे वहां से लौट रहा था। वहां से आने के दौरान वो बरही संस्कार में शामिल होने के लिए भाई की साली को लेकर अपने घर पर जा रहा था। लेकिन अभी वो महरूमपुर तिराहे पर ही था कि तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और वो बाइक लेकर वहां से गुजर रहे डीसीएम के बगल में जाकर घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम के बगल में लगा तेल टैंक फट गया। वहीं युवक के सिर में बेहद गंभीर चोट लगने से उसकी तत्काल मौत हो गई और निधि गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद डीसीएम चालक गाड़ी वहीं छोड़ फरार हो गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां युवक को मृत घोषित कर शव को मर्चरी व युवती को रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 2 भाई में छोटा था। घटना के बाद उसकी मां माधुरी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।
