कृष्णानंद राय के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार





भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों हुए कृष्णानंद राय के हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए उसके हत्यारों को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए एसओ शैलेश यादव ने बताया कि कृष्णानंद की हत्या अवथहीं के ही डिम्पल राय व उसकी पत्नी अंजली राय ने की थी। गुरूवार की अलसुबह करीब 6 बजे एसओ को मुखबिर से सूचना मिली कि वो दोनों पति पत्नी भांवरकोल ब्लाक तिराहे से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त डिंपल ने बताया कि अवथहीं निवासी कृष्णानंद राय पुत्र राजबहादुर राय शराबी था और उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसका मेरे घर में आना शुरू हो गया और मेरी पत्नी डिंपल से उसके अवैध संबंध हो गए। जिसके बाद मैंने डिंपल को मारा और डांटा तो उसने उससे संबंध तोड़ लिया। इसके बाद भी वो एक दिन शराब पीकर घर में आया और डिंपल के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद हमने उसकी हत्या का प्लान बनाया और 3 मई को उसकी हत्या कर उसकी लाश को तेतरिया पुलिया के पास छिपा दिए थे। पुलिस ने दोनों को संबंधित धारा में जेल भेज दिया। इस दौरान टीम में एसआई नंदलाल कुशवाहा, सुरेश मिश्र, सकलदीप सिंह, राजेश पांडेय, हेका अजय सोनकर आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्णानंद राय के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध गांजे संग तस्कर को गिरफ्तार >>