गाजीपुर : पत्रकारिता जगत की अपूरणीय व बहुत बड़ी क्षति, आज अखबार के ब्यूरो चीफ सत्येंद्र नाथ शुक्ला का निधन





गाजीपुर। पत्रकारिता जगत को सोमवार को बहुत बड़ी व अपूरणीय क्षति हुई है। जिले के वरिष्ठ पत्रकार और आज अखबार के ब्यूरो चीफ सत्येंद्र नाथ शुक्ला का सोमवार की शाम वाराणसी स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वो मूलतः मुहम्मदाबाद के गोड़उर गांव के निवासी थे और ब्यूरो चीफ होने के नाते जिला मुख्यालय पर चंदन नगर कालोनी में रहते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बीते 28 मई की सुबह में अचानक से उन्हें पेट व सीने में दर्द की शिकायत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसी शाम को आराम मिलने पर वो वापस अपने घर आ गए थे। इस बीच पुनः तबीयत खराब होने पर वाराणसी ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 25 किसानों के आश्रितों को मिला 5-5 लाख का चेक, नम हुई आंखें
सैदपुर : मौत का तिराहा बना महरूमपुर तिराहा, भाई की साली को लेकर आ रहे युवक की डीसीएम के टक्कर से दर्दनाक मौत, युवती गंभीर >>