जखनियां : मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 25 किसानों के आश्रितों को मिला 5-5 लाख का चेक, नम हुई आंखें


जखनियां। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक किसानों के आश्रितों को तहसील सभागार में चेक सौंपा गया। इस दौरान सोमवार को उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा तहसील क्षेत्र के 25 लाभार्थियों को सरकारी सहयोग राशि का चेक वितरित किया गया। बताया कि जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष की उम्र हो, साथ ही उनके नाम पर खतौनी हो और ऐसे लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाए तो उनके आश्रितों को इस योजना के तहत लाभ देते हुए सरकार 5 लाख रूपए का सहयोग देती है। बताया कि किसी दैवीय आपदा, सड़क दुर्घटना, निर्माणाधीन दीवार गिरने, करंट आदि से असामयिक मौत होने के बाद उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 5 लाख रूपए की मदद दी जाती है। लोगों से अपील किया कि अगर किसी भी किसान की इस तरह से मौत होती है तो इसकी जानकारी तत्काल तहसील में देकर उक्त व्यक्ति के परिजनों की मदद करें, ताकि उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि के रूप में 5 लाख की मदद दी जा सके। इस मौके पर तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार आदि रहे।