सैदपुर : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर पंचायत का अभियान, नगर की दुकानों पर छापेमारी कर बरामद किया 6 किलो प्लास्टिक





सैदपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बावजूद प्रतिबंधित प्लास्टिक को बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने नगर स्थित दुकानों पर अभियान चलाया। सबसे पहले वो मुख्य बाजार से सब्जी मण्डी तक पहुंचे और दुकानों पर जाकर छापेमारी की। इस दौरान वो सब्जी, फल, फुटकर दुकान, स्टेशनरी आदि की दुकानों में जाकर प्लास्टिक के थैलों के उपयोग की जांच कर रहे थे। ईओ लल्लन यादव ने बताया कि टीम ने किराने के 6 फुटकर दुकानदारों के यहां से करीब 6 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया है। बताया कि दुकानदारों क़ो सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। कहा कि अगर कोई प्रतिष्ठान या व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 18 से 25 जून तक होगा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, रोजाना निकलेंगी भव्य झांकियां
सैदपुर : मौत का तिराहा बना महरूमपुर तिराहा, भाई की साली को लेकर आ रहे युवक की डीसीएम के टक्कर से दर्दनाक मौत, युवती गंभीर >>