सुहवल : पोखरे से मछली चोरी का मुकदमा न दर्ज होने पर टॉवर पर चढ़कर जान देने की धमकी देने लगा युवक, एसडीएम व एसओ ने समझाया


सुहवल। क्षेत्र के चंडी माता मंदिर के पास शनिवार को एक मनबढ़ युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया और एसडीएम व पुलिस द्वारा समझाने व कार्यवाही किए जाने के आश्वासन के बाद घंटों बाद युवक टॉवर से उतरा तो पुलिस ने राहत की सांस ली। मंदिर के पास लगे करीब 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़े बसुहारी निवासी युवक दारोगा बिंद ने बताया कि वो महजीवी सहकारी समिति चक्काबांध के तहत एक दशक से ढढनी में पोखरे में मछली पालन करता है। बताया कि उस पोखरे से गांव निवासी एक व्यक्ति ने करीब 30 हजार रूपए कीमत की मछली चोरी कर लिया। बताया कि जब वो शिकायत के लिए सुहवल थाने में गया तो वहां पुलिस ने कोई कार्यवाही करना तो दूर, मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। पुलिस के इस रवैये के बाद वो आक्रोशित होकर वो टॉवर पर चढ़ गया और उस पर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर एसडीएम ज्योति चौरसिया, एसओ राजू दिवाकर सहित दमकल की टीम पहुंची और उसे काफी देर तक समझाया। करीब 3 घंटे तक समझाने के बाद आखिरकार वो नीचे उतरा तो पुलिस ने राहत की सांस ली। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।